Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, 25 जुलाई 2025 – राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में युवती द्वारा ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। वीडियो में युवती को 500 रुपए के नोट से ड्रग्स की लाइन बनाते और फिर उसे चाटते हुए देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया, वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया है।
कांग्रेस का आरोप – सरकार दे रही ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण
पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि,
“सरकार खुद ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण दे रही है। युवाओं को नशे की गर्त में धकेला जा रहा है। सवाल उठता है कि डबल इंजन सरकार में यह नशा कहां से आ रहा है?”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में नशा का जाल फैलता जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
भाजपा का पलटवार – कांग्रेस को अपने गिरेबां में झांकने की जरूरत
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा कि,
“कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले यह देखना चाहिए कि कहीं वीडियो में दिख रही युवती कांग्रेस परिवार से तो नहीं जुड़ी है। पिछली सरकार में नशे का कारोबार पनपा और अब भाजपा सरकार उसे जड़ से खत्म करने की दिशा में कड़ी कार्रवाई कर रही है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं करेगी।
पुलिस की भूमिका पर भी उठे सवाल
इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब तक युवती की पहचान या गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वीडियो की जांच की जा रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह वीडियो कब और किस होटल में शूट हुआ।