Saturday, October 18, 2025

Video goes viral in Central Jail : सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल फिर विवादों में घिर गई है। जेल के भीतर से आरोपियों का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। वायरल वीडियो बैरक नंबर–15 का बताया जा रहा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के आरोपी रशीद अली उर्फ राजा बैजड़ कसरत करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो और फोटो में रशीद अली के साथ रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि जेल के अंदर मोबाइल और इंटरनेट का खुला उपयोग हो रहा है। घटना 13 से 15 अक्टूबर 2025 के बीच की बताई जा रही है।

जेल प्रशासन में हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल इस मामले पर जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की गई है और यह पता लगाने के लिए कहा गया है कि इतनी कड़ी निगरानी के बावजूद मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचा।

जानकारी के अनुसार, मामले की जांच में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This