Sunday, October 19, 2025

वीडियो: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच के बीच मैदान पर पहुंचा 7 फुट लंबा सांप, प्लेयर्स भी रह गए दंग!

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मैच के बीच मैदान पर पहुंचा ‘नागराज’, खिलाड़ियों के उड़ गए होश!

2 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर खिलाड़ी ही नहीं, फैंस भी हैरान रह गए। दरअसल, बांग्लादेश की पारी की शुरुआत में करीब 7 फुट लंबा सांप मैदान पर आ गया!

कैमरे की नजर पड़ी तो हुआ खुलासा – ‘ये तो सांप है!’

जब बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी और पारी का तीसरा ओवर चल रहा था, तभी कैमरे ने मैदान पर कुछ रेंगते हुए देखा। जैसे ही ज़ूम किया गया, सब चौंक गए – वो एक लंबा सांप था। फील्ड अंपायर्स ने तुरंत खेल को रोक दिया।

ग्राउंड स्टाफ ने दिखाई फुर्ती, सांप को निकाला बाहर

मैदान की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसके लिए ग्राउंड स्टाफ ने तेजी से कार्रवाई की और सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल दिया। कुछ ही मिनटों बाद खेल फिर से शुरू हो गया। वैसे ये पहली बार नहीं है जब श्रीलंका में मैच के दौरान सांप दिखाई दिया हो – इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

श्रीलंका ने जीता मुकाबला, 1-0 से ली बढ़त

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पूरी टीम 167 रनों पर ऑल आउट हो गई।

  • वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके

  • कामिंदु मेंडिस ने भी 3 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी

अगला मुकाबला 5 जुलाई को

अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 5 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। उम्मीद है कि अगली बार खिलाड़ियों को सिर्फ विपक्षी टीम से ही नहीं, किसी अनचाहे मेहमान से भी सावधान रहना पड़ेगा!

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This