चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी की कराई परेड

Must Read

Vicious thieves who carried out the theft incident in four shops arrested, the police conducted a parade of the accused

जगदलपुर शहर में चार दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोरों को बस्तर पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार सोमवार की मध्य रात को इन चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित चार दुकानों के शटर को तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हुए थे गीदम रोड स्थित चांडक सुपर मार्ट ठाकुर रोड स्थित अमन मोबाइल, एसएस ट्रेडर्स और संजय मार्केट स्थित लक्ष्मी अन्न भंडार में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने नगद राशि सहित महंगे मोबाइल फोन चोरी कर मौके से फरार हो गए थे।

बस्तर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की आरोपियों का धमतरी में उपस्थित होने की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस की मदद से बस्तर पुलिस ने धमतरी के बस स्टैंड इलाके से इन चोरों को धर दबोचा। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में चोरी के मामले का एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने खुलासा किया। चोरी के आरोपियों की पुलिस ने परेड भी कराई कोतवाली चौक से पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल तक पुलिस इन आरोपियों को पैदल लेकर पंहुची।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This