शादी पार्टियों में मेहमान बनकर शामिल हो रहे शातिर चोर, पहचान पाना हो रहा मुश्किल

Must Read

शादी पार्टियों में मेहमान बनकर शामिल हो रहे शातिर चोर, पहचान पाना हो रहा मुश्किल

रायपुर- राजधानी में ठंड शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। अलग-अलग हिस्सों में छह से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके पीछे बाहर के चोर गिरोह का हाथ होना माना जा रहा है। दरअसल, ठंड में सूट-बूट गैंग सहित दूसरे राज्य के प्रोफेशनल चोर और डकैत गिरोह वारदात करने निकलते हैं। टीम बनाकर एक साथ निकलते हैं और वारदात कर फरार हो जाते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने शादी घर में सीसीटीवी और निगरानी रखने तथा सूट-बूट गैंग से अलर्ट रहने को कहा है।

बाहरी चोर गैंग अलग-अलग शहरों में ठहरते हैं और रेकी करते हैं। अधिकतर रात में ताला लगे मकान-दुकान का ताला तोड़कर वारदात करते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि ठंड में आउटर की कालोनियों में रात होते ही चहल-पहल कम हो जाती है। इस कारण उन्हें आसानी से वारदात करने का मौका मिलता है।

झारखंड का साहिबगंज, बिहार का चादर गैंग, इटारसी-भोपाल का ईरानी गैंग, मध्य प्रदेश का सोनझरा, धार का पत्थर गैंग, बावरिया, कंजर, भील, नट, चड्डी-बनियान, पारधी आदि गैंग ठंड में सक्रिय रहते हैं। पुलिस से बचने के लिए वारदात के समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This