Friday, August 1, 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने स्वीकृत किया; सदन की कार्यवाही से रहे अनुपस्थित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। यह जानकारी राज्यसभा में पीठासीन अधिकारी घनश्याम तिवाड़ी ने दी। वहीं, धनखड़ आज राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए।

मंगलवार सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत जेडीयू सांसद हरिवंश ने की। सूत्रों के अनुसार, धनखड़ न तो अपना इस्तीफा वापस लेंगे और न ही विदाई समारोह में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं उपराष्ट्रपति जी के अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

उल्लेखनीय है कि 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था। हाल ही में 10 जुलाई को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “ईश्वर की कृपा रही तो अगस्त 2027 में रिटायर हो जाऊंगा।” उनके इस वक्तव्य के कुछ ही दिनों बाद इस्तीफे की घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

Latest News

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

रायपुर, 31 जुलाई 2025 // छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (GD) भर्ती प्रक्रिया 2023-24 को लेकर एक अहम सूचना सामने आई...

More Articles Like This