Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, नारायणपुर, रायगढ़, सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों में एहतियात बरतने की सलाह दी है। वहीं प्रशासन को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।