श्रद्धालुओं को लेकर जा रही वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की हुई मौत, अन्य घायल

Must Read

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की हुई मौत, अन्य घायल

सागर – वैशाख अमावस्या पर नर्मदा में पुण्य स्नान कर वापस लौटते समय रहली में उपजेल के पास श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे लोडिंग वाहन के पलटने से उसमें सवार मामा-भांजी की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए। हादसा बुधवार को देर रात हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी वाहन में सवार होकर बुधवार को बरमान घाट नर्मदा स्नान करने गए थे। जहां स्नान और पूजन करने के बाद वे उसी वाहन से शाहपुर लौट रहे थे। तभी देर रात रहली बायपास मार्ग पर उपजेल के पास सड़क क्रास कर रहे बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में लोडिंग वाहन अनियंत्रित हुआ और पलट गया।

घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने चेकअप करने के बाद भांजी अक्षरा पटवा और उसके मामा को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This