वेज खाने वालों में हिप फ्रैक्चर का खतरा ज्यादा, स्टडी का दावा

Must Read

वेज खाने वालों में हिप फ्रैक्चर का खतरा ज्यादा, स्टडी का दावा

शाकाहारी भोजन खाने वाले लोगों को लेकर एक चौंकाने वाली स्टडी सामने आई है। इस स्टडी में दावा किया गया है कि वेजिटेरियन लोगों में हिप फैक्चर होने का खतरा मांसाहारी लोगों की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा होता है। स्टडी में कहा गया है कि जो महिलाएं नियमित रूप से शाकाहारी भोजन करती हैं, उनमें हिप फैक्चर यानी कूल्हे में फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है। लीड्स यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने 4,13,914 लोगों, जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, के डेटा की गहनता से जांच की।

रिसर्चर्स ने पाया कि शाकाहारी पुरुषों में हिप फ्रैक्चर का खतरा उन पुरुषों की तुलना में ज्यादा होता है, जो मांस खाते हैं। रिसर्च में शामिल लोगों पर साल 2006 से 2010 के बीच रिसर्च की गई थी। इन लोगों ने अपने भोजन की जानकारी दी। इन लोगों का डेटा इनके अस्पताल के रिकॉर्ड से जुड़ा हुआ था। साल 2021 के फॉलो-अप टाइम में हिप फ्रैक्चर के कई केस दर्ज किए गए थे। 4,13,914 प्रतिभागियों में से 3503 लोगों में हिप फ्रैक्चर के केस देखने को मिले।

Latest News

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर। प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस...

More Articles Like This