राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Must Read

Various programs will be held on 25 January on the occasion of National Voters Day

कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के लिए मिनीमाता कन्या महाविद्यालय का चयन किया गया है। इस अवसर पर निर्वाचन कार्यों मे संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों एवं संस्थाओं के 01 जनवरी 2022 के पश्चात् संपादित उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्यों को प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा रंगोली का भी आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालयीन स्वीप टीम के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य गीत एवं नुक्कड़ नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट निर्वाचकीय कार्य, क्रियाशील फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, मतदान केंद्रों के युक्तियुक्त करण तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, बीएलओ, प्राध्यापक नोडल अधिकारी, कैम्पस एंबेसेडर, मतदाताओं का सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This