केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 51.65% मतदान हो चुका है.उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच वायनाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मतदान केंद्रों का दौरा किया. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दौरान लोगों से बात की. प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि वायनाड के लोग मुझे उस प्यार और स्नेह को लौटाने का अवसर देंगे जो उन्होंने मुझे दिया है. वे मुझे अपने लिए काम करने और अपना प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे.
बता दें कि . वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने राजनीति कैरियर की शुरुआत कर रही है. प्रियंका का मुकाबला भाजपा की ओर से नव्या हरिदास और लेफ्ट गठबंधन LDF से सत्यन मोकेरी से है. हालांकि प्रियंका गांधी और बीजेपी नव्या हरिदास के बीच सीधे मुकाबले की बात कही जा रही है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का सक्रिय संसदीय राजनीति में कदम रखने का सपना पूरा होगा या नहीं, इसका फैसला वायनाड के मतदाता आज उपचुनाव में करेंगे. राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने की वजह से यहां हो रहे उपचुनाव में करीब 14 लाख मतदाता 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. साथ ही, केरल में चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा.