यूएस ओपन में उलटफेर, डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ हुईं बाहर, बोपन्ना और भांबरी को करना पड़ा हार का सामना

Must Read

यूएस ओपन 2024 के महिला सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ को प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा। 20 साल की कोको गॉफ को उनकी हमवतन एमा नवारो ने 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।कोको गॉफ ने 2023 यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब जीता था, लेकिन इस बार वह अपनी जीत को बरकरार नहीं रख पाईं।दूसरी ओर, पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन भी तीसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें अर्जेंटीना की जोड़ी मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी से 1-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और एब्डेन ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पुरुष युगल का खिताब जीता था।युकी भांबरी और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी भी मेन्स डबल्स के तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए। उन्हें स्पेन और अर्जेंटीना की शीर्ष वरीय जोड़ी मार्सेल ग्रानोलर्स और होरासियो जेबालोस ने 6-2, 6-2 से हराया। इस तरह भारतीय खिलाड़ियों के लिए यूएस ओपन 2024 का सफर समाप्त हो गया।

Latest News

मुंबई की धारावी बस्ती में BMC की टीम पर हमला:मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने गई 2 गाड़ियों में तोड़-फोड़; एक्शन पर 8 दिन की...

बृह्मनमुंबई नगर निगम  के अधिकारियों की एक टीम शनिवार सुबह धारावी पहुंची। यहां महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को...

More Articles Like This