Sunday, October 19, 2025

urla knife attack: उरला में होटल संचालक पर चाकू से हमला, बदमाशों ने लूटी नकदी और मोबाइल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

urla knife attack रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें तीन अज्ञात बदमाशों ने एक होटल संचालक पर चाकू से हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना बीरगांव के सिंघानिया चौक के आगे, सोनी प्लाईवुड के पीछे स्थित यादव होटल की है। घायल होटल संचालक को इलाज के लिए एनकेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 2 फेज में मतदान, नतीजे 14 नवंबर को

प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल संचालक जनक यादव (23 वर्ष), निवासी जागृति नगर, रविवार रात करीब 10:15 बजे अपने होटल को बंद कर रहा था। उसके साथ उसका कर्मचारी बबलू ताती भी मौजूद था। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक होटल के पास पहुंचे। इनमें से एक युवक ने पहले सिगरेट खरीदी और फिर बातचीत के बहाने सूरज नाम के एक युवक के बारे में पूछताछ करने लगा। जब जनक ने अनभिज्ञता जताई, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

IND W vs PAK W 2025: ऑपरेशन सिंदूर,BJP ने महिला टीम की जीत को बताया गर्व का प्रतीक

विवाद बढ़ने पर एक युवक ने चाकू जैसी नुकीली वस्तु से जनक यादव के कंधे पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने जनक के पास से वनप्लस मोबाइल, करीब 3,000 रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड लूट लिए और बाइक से फरार हो गए।

Latest News

Murder in old enmity: पुरानी दुश्मनी ने ली जान, पंचायत भवन के सामने युवक की हत्या

Murder in old enmity बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़), 18 अक्टूबर 2025। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटियापाटी में शुक्रवार की...

More Articles Like This