Saturday, March 15, 2025

सड़क हादसे में नाबालिग की मौत के बाद बवाल

Must Read

कोरबा। जिले के राताखार इलाके में बीते 1 जनवरी को एक सड़क हादसे में 15 वर्षीय स्कूटी सवार नाबालिग की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ उपद्रवियों ने न सिर्फ सड़क जाम कर दिया, बल्कि पुलिस के सामने आरोपी वाहन चालक से मारपीट करते हुए दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में कोरबा ट्रक मालिक एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप कर उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए 3 उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बीते 1 जनवरी यानी नए साल के पहले दिन 15 वर्षीय टिका दुबे अपने दो दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया हुआ था, इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि टिका दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोग मौके पर जमा हो गए और कुछ उपद्रवियों ने दो वाहनों में आग लगा दी, जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

उपद्रवियों ने इस दौरान अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई, लेकिन उपद्रवी पुलिस के सामने वाहन चालकों को पीटते रहे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस दौरान उपद्रवियों ने आग पर काबू पाने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए 15 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ गैर जमानतीय धारा के तहत FIR दर्ज की है, वहीं 3 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। जल्द ही अन्य उपद्रवियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest News

कुत्तों के हमले का शिकार हुआ हिरण, ग्रामीणों ने बचाया, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार गांव में एक घायल हिरण मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी...

More Articles Like This