Thursday, September 4, 2025

बलरामपुर में यूपी के दबंगों का किसानों पर हमला: जमीन विवाद में जमकर मारपीट, कई घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा से लगे बलरामपुर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर बड़ी हिंसक झड़प सामने आई है। सनवाल थाना क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में उत्तर प्रदेश के कुछ दबंगों ने छत्तीसगढ़ के किसानों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में कई किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CG : एयरइंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद नहीं खुला गेट, 1 घंटे तक फंसे रहे यात्री, विधायक अटल भी थे मौजूद

बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन कब्जाने की नीयत से हुई। उत्तर प्रदेश के दबंगों ने तालकेश्वरपुर गांव के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला कर दिया। इस हिंसक संघर्ष से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही सनवाल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Latest News

लग्जरी कार, नीली बत्ती… एक गलती ने खोल दी फर्जी IAS की पोल।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले कई सालों से लग्जरी...

More Articles Like This