Tuesday, March 25, 2025

नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत

Must Read

जगदलपुर. जिले में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. नेशनल हाईवे 63 पर आज भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे 63 पर आज एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय दिव्यांश कार्तिक, 24 वर्षीय तुषार शर्मा, 24 वर्षीय तजेंद्र ठाकुर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी मृतक दंतेवाड़ा जिले के रहने वाले थे और मारुती कार शो रूम में काम करते थे.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तीनों युवकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों से हादसे को लेकर पूछताछ जारी है.

Latest News

जल प्रदूषण या अवैध शिकार? महामाया कुंड में 30 कछुए मृत मिले, प्रशासन सक्रिय

बिलासपुर। रतनपुर के महामाया कुंड के किनारे जाल में फंसे हुए 30 मृत कछुए पाए जाने की खबर से...

More Articles Like This