बैंक में नौकरी तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) में ढेरों वैकेंसी आ गई हैं। जी हां, हाल ही में बैंक ने 1500 पदों पर लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की भर्ती निकाली है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2024 है।
बैंकिंग सेक्टर में जो अभ्यर्थी करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए जॉब पाने का यह बेहतरीन मौका है। लोकल बैंक ऑफिसर की इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं जल्द ही बैंक इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा। अभ्यर्थी महत्वपूर्ण तारीख से साथ जरूरी डिटेल्स नीचे टेबल से देख सकते हैं।
बैंक | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया |
पद का नाम | लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) |
वैकेंसी | 1500 |
आवेदन प्रक्रिया का प्रारूप | ऑनलाइन |
आवेदन शुरू होने की तारीख | 24 अक्टूबर 2024 |
आवेदन समाप्त होनी की तिथि | 13 नवंबर 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.unionbankofindia.co.in |
Local Bank Officer Jobs 2024: योग्यता
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं बैंक ने उम्मीदवारों से लोकल बैंक ऑफिसर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। लोकल बैंक ऑफिसर पद में प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी PO के समकक्ष होता है। ऐसे में बैंक ऑफिसर बनने का यह बेहतरीन मौका है। इस बैंक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय,कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद देख पाएंगे। शॉर्ट नोटिफिकेशन देखें-