साइबर ठगी से बचने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल

Must Read

साइबर ठगी से बचने के लिए जिला प्रशासन की अनूठी पहल

सूरजपुर – जिले के ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी और साइबर ठगी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। सूरजपुर जिला प्रदेश का पहला जिला बन गया है जो गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी देगा साथ ही साइबर ठगी से बचने के लिए उपाय बताएगा। दरअसल सूरजपुर जिला प्रशासन और एनआईआई टी फाऊंडेशन ने डिजिटल बस की शुरुआत की है, जो अगले 6 महीने तक जिले के सभी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को कंप्यूटर की जानकारी और साइबर ठगी से बचने के उपाय बताएंगे। यह डिजिटल बस सोलर पैनल व हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस है।

बता दें कि इस डिजिटल बस में कुल 20 कंप्यूटर सिस्टम लगे हैं, जिसके माध्यम से एक ही समय में 20 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए डिजिटल बस में कंप्यूटर सिस्टम के साथ-साथ एलईडी टीवी, डिजिटल बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्बाध संचालन के लिए जनरेटर व सोलर पैनल भी स्थापित है। इसके साथ ही बस का प्रशिक्षण कक्ष वातानुकूलित है।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This