76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत, एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी , निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।