Union Budget 2023 : जाने, खर्च करने के लिए सरकार के पास कहां से आता है पैसा और सरकार कहां करती है खर्च ?

Must Read

Union Budget 2023 : Where does the government get the money to spend and where does the government spend?

Union Budget 2023 : मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है. पर क्या आप जानते हैं सरकार जो बजट में अलग अलग योजनाओं के लिए पैसे का आवंटन करती है वो पैसा कहां से आता है. आपको ये जानकार हैरानी होगी सरकार सबसे ज्यादा उधार लेकर पैसा खर्च करती है. सरकार को बाकी पैसा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्स से होने वाले राजस्व से प्राप्त होता है.

Read More : नए बजट में महिलाओं के लिए नई सौगात, “महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र” से होगा लाखों का फायदा

कहां से सरकार जुटाएगी पैसे!

Union Budget 2023 : मान लिजिए कि मोदी सरकार 2023-24 में जो एक रुपये खर्च करेगी वो पैसा उसके पास कहां से आएगा. एक रुपये में 34 पैसे सरकार उधार लेकर लेगी. 17 पैसे सरकार के जीएसटी से हासिल होगा. 15 पैसे उसे कॉरपोरेट टैक्स के जरिए प्राप्त होगा. 15 पैसे इनकम टैक्स से 4 पैसे देश में इंपोर्ट होने वाले सामानों पर कस्टम ड्यूटी के जरिए हासिल होगा. 7 पैसे सरकार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर हासिल करेगी. 5 पैसे नॉन टैक्स रेवेन्यू के जरिए प्राप्त होगा. एक रुपये में 2 पैसे सरकार गैर-कर्ज पूंजी प्राप्तियों के जरिए पैसे जुटाएगी.

Read More : Union Budget 2023 : एलईडी, मोबाइल, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, के दाम होंगे सस्ते,– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कहां खर्च करेगी सरकार

Union Budget 2023 : एक रुपये जो सरकार को प्राप्त होगा उसमें से 20 पैसे लिए गए उधार पर ब्याज चुकाने में सरकार खर्च करेगी. 18 पैसे सरकार वसूले गए टैक्स और शुल्कों में राज्यों को उनका हिस्से के तौर पर अदा करेगी जिससे वे अपना खर्च चला सकें. 17 पैसे सरकार अपनी योजनाओं पर खर्च करेगी. 9 पैसे वित्त आयोग और अंतरण के सिफारिशों के आधार पर पैसे ट्रांसफर करेगी. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं पर 17 पैसे खर्च करेगी. रक्षा क्षेत्र पर 8 पैसे आम लोगों को सब्सिडी देने पर भी 7 पैसे खर्च किया जाएगा. 4 पैसे सरकार पेंशन देने पर और 8 पैसे अन्य प्रकार के व्यय पर सरकार खर्च करेगी.

Read More : सिगरेट पीने वालों पर सरकार लगाएगी भारी भरकम टैक्स  

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This