|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 12 नवंबर, 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटिहीन बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बस्तर जिले में आशातीत प्रगति दर्ज की गई है। नवीनतम विशेष गहन पुनरीक्षण स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार 714 मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा गणना फॉर्म वितरण का कार्य 90.48 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया है। जिसके तहत बस्तर विधानसभा क्षेत्र में 93.83 प्रतिशत, चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 92.91 प्रतिशत और जगदलपुर विधानसभा में 85.65 प्रतिशत वितरण पूरा हो चुका है। वर्तमान में कुल 5,71,694 मतदाताओं में से अब तक 5,17,255 गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही जिले में आंशिक तौर पर समाहित नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में भी गणना पत्रक वितरण कार्य प्रगति पर है।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के इस वृहद कार्य को सुगम बनाने के लिए जिला और तहसील स्तर पर मतदाताओं की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क और आईटी डेस्क स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में गणना फॉर्म वितरण और वापस प्राप्त करने का यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसमें बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर के साथ ही पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोज़गार सहायक आदि मैदानी अमले महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी वालंटियर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में विशेष प्रयास करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 के डेटा से मिलान के लिए अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है और आवश्यकतानुसार विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

