बेरोजगार युवती से लाखों की ठगी, सरकारी नौकरी का बहाना बनाकर चाचा ने की धोखाधड़ी

Must Read

Unemployed girl cheated of lakhs, uncle cheated on the pretext of government job

रायपुर की राजधानी में, सरकारी नौकरी प्राप्त करने के बहाने से एक शिक्षित बेरोजगार युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गोलचौक क्षेत्र के निवासी शिक्षित बेरोजगार युवती को, अंबिकापुर निवासी आरोपी विकास ठाकुर ने महिला पर्यवेक्षक के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के बहाने सात लाख रुपये की ठगी की घटना सामने आई है। आरोपी विकास ठाकुर, सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष, अपने चाचा के रूप में प्राकट होकर पीड़ित युवती को ठगी करता रहा था, जिसके साथ ही उसने अन्य पीड़ितों को भी ठगा। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है, ताकि आरोपी विकास ठाकुर के रिश्तेदारों और अन्य शामिल लोगों की जानकारी हासिल की जा सके। वर्तमान में, डीडीनगर थाना पुलिस ने आरोपी विकास ठाकुर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This