मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आम जन को दिलाया गया शपथ

Must Read

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आम जन को दिलाया गया शपथ

सूरजपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास और जिला स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के निर्देशन एवं जिला स्वीप सहायक नोडल जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर में लोक सभा निर्वाचन में शत – प्रतिशत मतदान कराने हेतु स्वीप अंतर्गत लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले के मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैंक के अधिकरियो और कर्मचारियों के साथ बैंक में आए हुए आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर, मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान करने हेतु, बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ आमजन को मतदान करने हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया। इस दौरान विकासखंड परियोजना अधिकारी जयराम प्रसाद, सुदर्शन दास, अजय देवांगन एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा सूरजपुर के मुख्य प्रबंधक जादवेन्द्र कम्प, सहायक प्रबंधक सुश्री शालिनी दत्ता, स्वाति हेमब्रम, गार्ड जगदीश केरकेट्टा के साथ – साथ बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी – कर्मचारी और ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This