Tuesday, October 21, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मार्च 2025 तक सेंक्शन आवासों को दिसंबर तक करें पूर्ण -कलेक्टर श्री हरिस एस

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 29 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता का प्रतिशत कम होने पर हमको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने मार्च 2025 तक सेंक्शन हुए सभी आवासों को दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ई-आफिस का संचालन सभी कार्यालयों में करना सुनिश्चित करते हुए विभागीय फाइलों का संचालन ई-आफिस से करें। शासन के निर्देशानुसार कार्यालय के पुराने दस्तावेजों और सामानों का नियमानुसार निराकरण करवाने कहा गया। बैठक में सीएम जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत पोस्ट-वेब, पीजी पोर्टल तथा आमचो बस्तर एप के शिकायतों पर चर्चाकर निराकरण के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने आमचो बस्तर एप में प्राप्त आवेदनों का कार्यालय स्तर पर निराकरण होने वाले प्रकरणों को सप्ताह के भीतर जरूर समाधान करें। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में रिपोर्टिंग, डाटा की जानकारी और इसके सभी इंडिकेटर का अपडेशन करने के निर्देश दिए। 15 साल पुराने वाहनों का स्क्रैपिंक की जानकारी तीन दिन में देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लिए।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन शुल्क प्रत्येक परिवार से लिये जाने के संबंध में चर्चा किए। साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण, सेग्रीगेशन रोड निर्माण कार्य की प्रगति, फाइनेंस का ब्लाकवार प्रोगे्रस तथा सभी जनपद द्वारा प्रस्तुत स्व-सहायता समूह के ऋण प्रकरणों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा के तहत आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पीडीएस दुकान का निर्माण की प्रगति का संज्ञान लिया। इसके अलावा कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास संस्थान अंतर्गत स्वीकृत देवगुडी के निर्माण के प्रगति की समीक्षा किए। पूर्व वर्षों में स्वीकृत कार्य को गति देने और जो काम नहीं हुए उसको निरस्तीकरण का प्रस्ताव सभी जनपद सीईओ देने के लिए निर्देशित किए। उन्होंने डीएमएफटी मद के 2025-26 के सभी स्वीकृत कार्य को जल्द शुरू करने कहा। अद्योसंरचना विकास के लिए सभी टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें ताकि बारिश के बाद निर्माण कार्य को शुरू किया जा सके। अगस्त माह के खाद्यान्न भण्डारण में शक्कर, नमक, चना की स्थिति की संज्ञान लिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत नवीन पंजीयन और पंजीकृत हितग्राहियों में मृत हितग्राहियों की जानकारी पर चर्चा की।
कलेक्टर ने उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन विभाग के केसीसी निर्माण व ऋण के प्रकरणों पर बैंकों से कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा किए। खरीफ 2025 ब्लाॅकवार बीज की उठाव, इसमें कोदो और दलहन का भी उठाव करवाने कहा। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि अपूर्ण कार्यो का अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करें। शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काउंसलिंग कर स्कूल से जोडं़े, इसके लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाएं। जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र में नव प्रवेशी बच्चों को लक्षित करते हुए प्रमाण पत्र जारी करें। सभी अनुभाग में एसडीएम द्वारा स्कूलों में पाठय पुस्तक के वितरण की स्थिति का जायजा लेने की जानकारी कलेक्टर ने किया। पोषण ट्रेकर एप में ई-केवाईसी के कार्य को अगस्त माह के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण करें और बच्चों का सेल्फ आधार के लिए शिविर आयोजित करें। आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय निर्माण एवं पेयजल की सुविधा के लिए कार्य में प्रगति की समीक्षा किए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना की प्रगति पर चर्चा की।
बैठक में बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद के तहत विकास कार्यों की प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा किए। साथ ही विभिन्न विभागों के समय-सीमा के प्रकरणों पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के लिए निर्देशित किए। कलेक्टर ने नक्शा बंटाकन की स्थिति, नवीन सर्वेक्षण पूर्ण ग्रामों का अभिलेख तैयार करने के संबंध में चर्चा किए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, श्री प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This