Sunday, February 16, 2025

एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अंतर्गत कई पदों पर शुरू हुए आवेदन, भर्ती डिटेल यहां से करें चेक

Must Read

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। राजस्थान में कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण कर सकते हैं।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

फॉर्म भरने के साथ सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 400 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा।

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This