उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, रेल चालकों ने कूदकर बचाई जान, यात्रियों को उतारा गया नीचे

Must Read

Udaipur-Khajuraho Express became a burning train, railway drivers saved their lives by jumping 

मध्यप्रदेश से गुजर रहीं दो ट्रेन में शनिवार को आग लगने की घटनाएं सामने आईं। उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (19666) के इंजन में ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास आग लगी। लोको पायलट ने सिथौली में ट्रेन रोक दी। इंजन में लगी आग को बुझाया गया, इसके बाद इसे बदलकर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया गया।

इससे पहले नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी। पांढुर्णा से 1 किलोमीटर बाद पैंट्री कार से धुआं और लपटें उठती देखी गईं। ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। आग बुझाई गई, इसके बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।

कैसे लगी आग ?

पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार के चक्के में आग लगी थी। रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे लोगों ने स्टेशन पर फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्काल वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट और गार्ड से बात कर ट्रेन रुकवाई गई। आग ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी। आधे घंटे में आग को बुझाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This