UAE Indian Prisoners , नई दिल्ली। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों की एक और सकारात्मक मिसाल सामने आई है। UAE सरकार ने अपने नेशनल डे (ईद अल इतिहाद) के अवसर पर 900 से अधिक भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला लिया है। यह निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है, जिसे भारत-UAE के बीच गहरी दोस्ती और आपसी विश्वास का प्रतीक माना जा रहा है।
भारतीय दूतावास को सौंपी गई सूची
UAE सरकार ने इस फैसले के तहत अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास को रिहा किए जाने वाले भारतीय कैदियों की सूची सौंप दी है। भारतीय मिशन संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा कराने में जुटा हुआ है।
सजा के साथ जुर्माना भी माफ
जानकारी के अनुसार, इस मानवीय निर्णय के तहत न केवल कैदियों की बाकी सजा माफ की गई है, बल्कि कई मामलों में आर्थिक जुर्माने को भी माफ किया गया है। इससे बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को राहत मिलेगी, जो विभिन्न मामलों में जेल में बंद थे।
नेशनल डे पर मानवीय पहल
UAE का नेशनल डे, जिसे ईद अल इतिहाद के नाम से भी जाना जाता है, देश की एकता और प्रगति का प्रतीक है। इस अवसर पर हर साल विभिन्न देशों के कैदियों को मानवीय आधार पर रिहा किया जाता है। इस बार भारतीय नागरिकों की बड़ी संख्या में रिहाई का फैसला भारत के प्रति UAE की सद्भावना को दर्शाता है।
भारत-UAE संबंधों को मिलेगा और बल
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत-UAE के रणनीतिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगा। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, ऊर्जा और लोगों से लोगों के संपर्क में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। UAE में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते और काम करते हैं, जो दोनों देशों के रिश्तों की मजबूत कड़ी हैं।
