Wednesday, July 23, 2025

नहर रोड पर हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार, चार नाबालिग भी हिरासत में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। सावन सोमवार की रात श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैलाने वाले युवकों के खिलाफ उरगा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चार विधि से संघर्षरत् बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थल पर हथियार लहराते हुए लोगों को डरा रहे थे।

पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई की रात लगभग 2:30 बजे प्रार्थी मेघनाथ यादव शिव मंदिर दर्शन के लिए कनकेश्वर धाम जा रहे थे, तभी नहर रोड कनबेरी बाजार के पास कुछ श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाच रहे थे। उसी दौरान विक्रम शर्मा नामक युवक अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और पिस्टल लहराते हुए नाचने लगा। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक फरसा नुमा धारदार हथियार लेकर उसे हवा में लहराते हुए लोगों को डराने लगा। इन सभी ने सार्वजनिक स्थल पर अश्लील गालियां दीं और उपद्रव किया, जिससे आमजनता और श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया।

प्रार्थी की शिकायत पर थाना उरगा में अपराध क्रमांक 309/2025 धारा 292, 296, 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(ख), 25(1)(ख), 27 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव (21 वर्ष), निवासी खपराभट्टा वार्ड क्रमांक 21, बुधवारी बाजार थाना सिविल लाइन रामपुर, कोरबा, तथा विक्रम शर्मा (19 वर्ष), निवासी चिमनीभट्टा टीपी नगर, कोरबा शामिल हैं। उनके कब्जे से एक नकली पिस्टल (लाईटर गन) और मोटरसाइकिल चैन से बना फरसा नुमा हथियार जब्त किया गया है।

Latest News

कलेक्टर श्री हरिस एस ने महारानी अस्पताल परिसर में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधरोपण

जगदलपुर, 23 जुलाई 2025/ पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति के सम्मान का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्री...

More Articles Like This