हरियाणा से ठगी करने छत्तीसगढ़ आए दो ठग गिरफ्तार, पुलिस ने महज तीन घंटो के अंदर पकड़ा

Must Read

Two thugs who came to Chhattisgarh from Haryana to commit fraud were arrested, police caught them within just three hours.

कोरबा: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश और एएसपी के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस ने ठगी के आरोपियों को धार दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से 47 नग पुराना एटीएम कार्ड और 02 लाख रुपये नगदी जप्त किया है। बताया गया कि दोनों आरोपी शाहीद खान और विकम गोदारा उर्फ संदीप हरियाणा के रहने वाले है। दोनों ठगी के मकसद से ही छत्तीसगढ़ आये थे। जिला पुलिस ने इस पूरे घटना का विवरण मीडिया से भी साझा किया है।

दिनांक 11.09.2023 को प्रार्थी आशीष कांत पाल पिता अवनीकांत पाल उम्र 67 साल सा० नेहरुनगर एमआईजी-71 चौकी मानिकपुर जिला कोरबा (छ0ग0) के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ०ग०) में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है कि प्रार्थी बालको प्लांट से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। प्रार्थी के नाम पर ICICI बैंक टीपी नगर कोरबा में खाता है। उक्त खाते में प्लेटिनम डेबिट कार्ड आवंटित हुआ है। अपने निजी कार्य हेतु रकम की आवश्यकता होने पर दिनांक 11.09.2023 को सुबह करीब 10:00 बजे में बुधवारी बाजार कोरबा स्थित एसबीआई एटीएम में रकम आहरण करने गया था। एटीएम में रकम आहरण करने के लिये जैसे ही मैने अपना एटीएम कार्ड मशीन मे डाला, उसके बाद एटीएम मशीन में कुछ एरर आ गया तथा मेरे द्वारा दिए गए कमाण्ड को नही ले रहा था, उसी समय एक लड़का एटीएम कक्ष में आया, जो हल्का स्काई सफेद रंग का टी शर्ट पहना था टी शर्ट में adidas लिखा था उसने प्रार्थी को बोला कि आपके कार्ड में कोई गडबडी हो गई होगी मैं अपना कार्ड डालकर देखता हूँ कहकर प्रार्थी के एटीएम कार्ड उसने मशीन से निकाला और अपना कार्ड डालकर देखा किन्तु उसमें भी एरर बताने लगा फिर वह लड़का प्रार्थी के एटीएम कार्ड को लौटाते हुए एक कार्ड दिया और चला गया। कुछ देर में प्रार्थी के मोबाईल पर 100000 /- आहरण हो जाने का मैसेज आया तब तत्काल बैंक प्रबंधन को फोन कर अपना कार्ड ब्लॉक करने हेतु सूचना दिया इसी दौरान पुनः 100000/- खाते से आहरण हो गया। फिर प्रार्थी को एहसास हुआ कि बुधवारी एटीएम में मिला लड़का उनकी मदद करने के बहाने छलपूर्वक एटीएम कार्ड को बदलकर अपना कार्ड दे दिया और प्रार्थी के एटीएम कार्ड से 200000/- आहरण कर धोखाधड़ी किया है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 412/2023 धारा 420.120 (बी) मा०य०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिनसन गुडिया एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर साथ में प्रभारी सायबर सेल कोरबा को दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर सेल की टीम चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने अधिनस्थ स्टाफ आरक्षक देवनारायण कुर्रे, गोपीराम दिव्य हेराम चौहान को साथ लेकर घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्ध आरोपियों की पहचान तत्परता से किया गया एवं टीम के द्वारा कोरबा जिले के सम्पूर्ण थाना / चौकी क्षेत्र में नाकेबंदी कराया गया तथा संदिग्धों का फोटोग्राफ विभागीय तौर पर प्रसारित किया गया, चेकिंग के दौरान पुलिस थाना कटघोरा क्षेत्र में निरीक्षक अश्वनी राठौर, सउनि रफीक खान, आरक्षक महेन्द्र चन्द्रा, रमेश कश्यप के द्वारा आरोपीगण के पुनः ठगी करने के प्रयास में पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास एक आरोपी विक्रम उर्फ संदीप जाट को पकड़ा गया, जिनके अन्य साथियों की पतासाजी के दौरान दुसरा आरोपी शाहिद खान को बस से लुकछिप कर भागने के दौरान ग्राम बरीदखार गुरसिया थाना बांगो क्षेत्र में यातायात पुलिस चेकिंग पार्टी क्रमांक 02 में पदस्थ स0उ0नि0 सुदामा पाटले, प्रआर0 359 साहेबराम खटकर, आरक्षक आलोक पाण्डेय, संतोष रात्रे की टीम द्वारा पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपीगण (01) शाहीद खॉन (हुरोन) पिता आमीन उम्र 25 साल निवासी ग्राम घागोट मोआ अलावलपुर थाना चांदहट पलवल जिला पलवल (हरियाणा) पिन-121102 (02) विक्रम गोदारा उर्फ संदीप पिता स्व० अशील कुमार जाति जाट उम्र 34 साल निवासी ग्राम सुरखपुर (सुर्खपुर) पो.आ. जोनडीह थाना दुजाणा जिला अझर (हरियाणा) पिन-124103 से पृथक-पृथक पूछताछ पर पता चला है कि उक्त अपराधियों के द्वारा इस अपराध के अतिरिक्त महारानी बाग थाना क्षेत्र नई दिल्ली में 70000/- का पुलिस थाना गोविन्दपुरी क्षेत्र नई दिल्ली में आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस थाना रेवाडी दिल्ली एन.सी.आर. में 85000/- पुलिस थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र पानीपथ दिल्ली एन. सी. आर. में 134000/- पुलिस थाना बगरू जिला जयपुर राजस्थान में 80000/- एवं निवाड़ी जिला अलवर राजस्थान 30000/- तथा 65000/- के दो मामले, पुलिस थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद (हरियाणा) में 3-4 बार तथा पुलिस थाना 28 सेक्टर जिला फरीदाबाद (हरियाणा) में 01 बार पुलिस थाना समालखा जिला पानीपथ क्षेत्र में 02 लाख रुपये का एटीएम फ्रॉड का अपराध घटित करना स्वीकार किया है। अभी दिनांक 10.09.2023 को अंबिकापुर में 40000/- एवं कोरबा बुधवारी बाजार में प्रार्थी से 02 लाख रुपये को एटीएम कार्ड बदलकर आहरण कर ठगी करना भी स्वीकार किये है।

आरोपीगण के कब्जे से घटना घटित करने हेतु लाये गए कुल 47 नग पुराने एटीएम कार्ड तथा प्रार्थी से ठगी किया 02 लाख रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है तथा आरोपीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर आज दिनांक 12.09.2023 को माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया जायेगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This