अलग-अलग हादसे में आठ माह के मासूम समेत दो की मौत, पांच घायल

Must Read

Two including eight month old innocent died, five injured in separate accidents

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है। रविवार को जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक में 8 माह का बच्चा शामिल है। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की सुबह एमपी से सीजी आ रहीं कार अपने सामने के कंटेनर से भिड़ गई।

वहीं, दूसरे हादसा इधर पिपरिया थाना क्षेत्र का है, जहां मोटर साइकिल सवार की मौत हुई है। वहीं बड़ा हादसा, जिसमें 5 लोग घायल हुए है, वह चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम राजाढार के पास हुआ है। चिल्फी थाना से मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह करीब 11 बजे कार क्रमांक एमपी 51 सीए 2054 व कंटेनर क्रमांक आरजे 06 जीसी 9787 में टकरा गए थे, जिसमें 5 लोग घायल हुए है। एक बच्चे की मौत हुई है।

कार में बैठे लोग मंडला से भिलाई की ओर आ रहे थे। वहीं कंटेनर जबलपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में रुदवेग पिता निखिल कुशवाहा उम्र 08 माह निवासी सुभाष वार्ड, मंडला (एमपी) की मौत हुई है। घायलों में स्नेहलता पति राजू टीकम उम्र 50 निवासी गीदम, जिला दंतेवाड़ा, दीपिका कुशवाहा पति निखिल 28 वर्ष, निखिल कुशवाहा पिता हरिशंकर 32 वर्ष, आस्था कुशवाहा पिता हरिशंकर उम्र 26 निवासी सुभाष वार्ड मंडला (एमपी), तरुणा हरदहा पिता रवि हरदहा 20 वर्ष निवासी बम्हनी बंजर जिला मंडला (एमपी) शामिल है।

चिल्फी से 7 किमी दूर है घटना स्थल
हादसे के बाद मौके पर डायल 112 व चिल्फी थाना पुलिस पहुंची हुई थी। घायलों को बोड़ला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद कई लोगों को रेफर किया गया है। यह घटना स्थल ग्राम चिल्फी से करीब 7 किमी राजाढार के पास एनएच-30 रायपुर-जबलपुर मार्ग का है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर मोड है। इस कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे है।

सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत
इधर दूसरे सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी के आगे छोटे रगरा मोड़ पास हुई है। घटना की सूचना पर पिपरिया पुलिस की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक का नाम सुखी राम बताया जा रहा है। इस घटना के बाद मौके पर पिपरिया पुलिस पहुंची हुई थी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट लगी थी।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This