एसिड से झुलसी 12वी की दो छात्राएं, अपोलो अस्पताल में भर्ती

Must Read

Two girl students of Class 12 burnt by acid, admitted to Apollo Hospital

सक्ती जिले के ग्राम कांसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं की 2 छात्राएं एसिड से झुलस गईं। छात्राएं अलमारी को बंद कर रही थीं, तभी उसमें रखा एसिड का बोतल गिर गया और फूट गया। दोनों छात्राओं पर भी एसिड गिरा और उससे निकली गैस से भी छात्राएं झुलस गईं।

दोनों छात्राओं को डभरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें से एक छात्रा की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार 10 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की है।

कला संकाय (आर्ट्स) की दो छात्राएं आंचल बंजारे और किरण यादव ने क्लास की अलमारी को खुला देखा, तो वे उसे बंद करने के लिए चली गईं। तभी अलमारी के अंदर रखा एसिड नीचे जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में दोनों आ गईं। उससे निकली गैस आंचल के चेहरे और किरण के हाथ पर गई, जिससे दोनों झुलस गईं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This