स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित, सम्मिलित हुए जनपद पंचायत के समस्त सरपंच, सचिव व स्वेच्छाग्राही

Must Read

Two-day training organized under Swachh Bharat Mission Rural, all sarpanchs, secretaries and volunteers of Janpad Panchayat participated

सूरजपुर। जिला कलेक्टर इफ़्फत आरा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपदों में स्वच्छता अंतर्गत ओ.डी.एफ. प्लस और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 पर कार्यशाला/प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है।

इसी तारतम्य में 12 जनवरी 2023 एवं 13 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत रामानुजनगर सभा कछ में कार्यशाला आयोजित की गई। दो दिवसीय इस कार्यशाला में संमस्त ग्राम पंचायत से उपस्थित सचिव, सरपंच और स्वेच्छाग्राहीयों को आपसी समन्वय कर ग्राम पंचायत में वक िस्थायित्व बनाये रखने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की गई। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ठोस कचरे का घरेलू स्तर पर पृथक्करण से लेकर उचित निपटान की प्रक्रिया एवं तरल अपशिष्ट का किचन गार्डन, सोखता गड्ढा के माध्यम से उचित प्रबंधन किए जाने, प्लास्टिक कचरे के दुष्परिणाम व उचित निपटान, मॉडल ग्राम तैयार किये जाने और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 विषय पर चर्चा और वितीय वर्ष 2023-24 के कार्याे को 15वा वित्त अभिसरण का जीपीडीपी कार्य योजना में समलित किये जाने के संबंध में दो दिवसीय कार्य शाला का आयोजन किया गया।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This