अवैध गांजे की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 15 किलोग्राम गांजा जब्त

Must Read

Two accused of smuggling illegal ganja arrested, 15 kg of ganja seized

जगदलपुर। बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्तर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 15.522 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹ 1,55,220/-, एक नग मोबाइल एवं नगदी रकम ₹300/- के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 28.01.24 को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति अपने आधिपत्य के तीन बैगों में मादक पदार्थ गांजा रखकर धनपूंजी आरटीओ नाका के पास नेशनल हाईवे 63 में बस का इंतजार करने की सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी डमरू धर खोरा पिता घांसी खोरा जाती कमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्ड जोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा 2.नित्या गोलोरे पिता स्वर्गीय मानोगोलोररे जाति कोन उम्र 20 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्डजोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा को पकड़े। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 15.522 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,55,220/- रुपया, एक नग मोबाइल एवं नगदी रकम 300/- रुपया बरामद हुआ। उक्त समान को जप्त कर आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से 02 नफर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर दोनो आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

◼️नाम आरोपी-
1. डमरू धर खोरा पिता घांसी खोरा जाती कमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्ड जोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा

2. नित्या गोलोरे पिता स्वर्गीय मानोगोलोररे जाति कोन उम्र 20 साल निवासी ग्राम गाजुल मामानी वार्ड जोडाम थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी उड़ीसा

Latest News

Bilkis Bano Case: SC से गुजरात सरकार को झटका! बिलकिस बानो केस से जुड़ी याचिका पर विचार से इनकार

Bilkis Bano Case नई दिल्ली। बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट से गुजरात सरकार को बड़ा झटका लगा है।...

More Articles Like This