मोटर साइकिल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर परिवहन करते दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Must Read

मोटर साइकिल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीयर परिवहन करते दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

* थाना नगरनार अंतर्गत की गई कार्रवाई
* आरोपी के कब्जे से कुल 60 नग केन बियर अंग्रेजी शराब मात्रा 30 लीटर कीमती 8160 रुपया , एक नग मोटर साइकिल होंडा शाइन क्रमांक सीजी 17 k w 3291 को जप्त किया गया
* गिरफ्तार आरोपी का नाम पता ०1. मनोरो नाग पिता स्वर्गीय अर्जुन नाग जाति गदबा उम्र 27 वर्ष
०2.मोनूनाग पिता स्वर्गीय अर्जुन नाग जाति गदबा उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी इतवारी बाजार इंदिरा वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़

CG Job Alert – छत्तीसगढ़ में यहां निकली विभिन्न 52 पदों पर वेकेंसी.. ऑफलाइन मोड से होगा आवेदन

लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदित पुष्कर (भा. पु.से.) के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई थी कि दिनांक 29.04.24 को जरिये मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 k w 3291 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर आरोपी ०1.मनोरो नाग पिता स्वर्गीय अर्जुन नाग जाति गदबा उम्र 27 वर्ष ०2.मोनूनाग पिता स्वर्गीय अर्जुन नाग जाति गदबा उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी इतवारी बाजार इंदिरा वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ को पकड़े जिसके कब्जे से 24 नग बडवाईजर कैन बियर,36 नग हंटर प्लैटिना स्ट्रांग बियर ,कुल जुमला 60 नग अंग्रेजी शराब बियर 30 लीटर कीमती 8160 रुपया ,एक नग मोटर साइकिल होंडा शाइन को जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 34( 2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है.

* उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी
01. निरी. टामेश्वर चौहान 2. सउनि सतीश यादव
03. प्रधान आरक्षक धरम कश्यप

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This