Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती, 5 अप्रैल।.जिला सक्ती के थाना बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बाराद्वार पुलिस ने 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा और जुए के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल के नेतृत्व में दिनांक 4 अप्रैल को कार्रवाई की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति डेरागढ़ से बाराद्वार की ओर एक मोटरसाइकिल में कच्ची शराब का परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शिवम राइस मिल के सामने डुमरपारा में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।