अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार.. नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

Must Read

Two accused arrested for smuggling opium.

रायपुर। प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ 2 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर बाजार चौक स्थित पानी टंकी के नीचे दो व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखें है तथा बिक्री कर रहें है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गजन उर्फ गजेन्द्र सिंह एवं अमरजीत सिंह होना बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 140 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 80/2024 धारा 18, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This