गांजे की खेती करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 184 नग गांजे के पौधे बरामद

Must Read

Two accused arrested for cultivating ganja

बलरामपुर जिले के कुसमी और शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस की टीम ने आज गांजे की खेती करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से पुलिस की टीम ने 184 नग गांजे के पौधे बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये हैं मामले में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।

इस मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों पुलिस थानों के सरहदी गांव आसनपानी में आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करते हैं सूचना मिलने के बाद मौके पर दोनों थानों की पुलिस की टीम पहुंची थी और वहां उन्होंने देखा कि गांजे के बड़े-बड़े पौधे लगे हुए थे तत्काल पुलिस की टीम ने उन पौधों को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि दोनों के रिकार्ड्स खंगाले जा रहे हैं कि उनके ऊपर पहले से कोई मामला तो दर्ज नहीं है साथ ही साथ इन्होंने गांजे का पौधा कहां से लाया है और कहां इसकी सप्लाई करते थे इसकी भी जांच की जा रही है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This