टीवीएस वेगो स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी चोरी की हुई टीवीएस स्कूटी सहित गिरफ्तार

Must Read

टीवीएस वेगो स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी चोरी की हुई टीवीएस स्कूटी सहित गिरफ्तार

* आरोपी ने 02.06.2023 को रात्रि करीब 08ः30 से 09ः30 बजे के मध्य अतिथि होटल के पास ट्रक के पीछे खड़ी टीवीएस वेगो स्कूटी वाहन क्रमांक सी0जी0 17-केएन.-6750 जो हेण्डल लाॅक नहीं था पानी गिरने के दौरान ढुलाकर ले गया था।

* चोरी करने उपरांत उक्त टीवीएस स्कूटी को अपने घर में नीले रंग की झिल्ली से ढंककर रखा था।

* आरोपी आदतन चोर है जो पूर्व में भी कई मामलों में चोरी के प्रकरणों में जेल काट चुका है।

* नाम आरोपीः- दानियल नाग पिता मिट्ठू नाग, उम्र 30 वर्ष, जाति-माहरा, निवासी शांतिनगर कब्रिस्तान गली जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रकरण के प्रार्थी सुनील सिंह पिता स्व0 नर्बदेश्वर सिंह उम्र 46 वर्ष जाति-क्षत्रिय निवासी मदर टेरेसा वार्ड जगदलपुर जो ट्रक चालक है अतिथि होटल के पास उनका ट्रक खड़ा था उसके पीछे अपनी टीवीएस वेगो वाहन क्रमांक सी0जी0 17-केएन.-6750 को खड़ा करके सो गये थे बारिश हो रही थी जब बारिश रूकी तो उनकी स्कूटी वाहन खड़ी किये जगह पर नहीं आसपास पता करने पर दूसरे ट्रक के ड्रायवर बताये कि दानियल नाम का व्यक्ति उनकी स्कूटी को ढकेलते हुए ले जा रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 379 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दानियल उर्फ डेनियल नाग पिता मिट्ठू नाग को पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक घटना को बारिश हो रही अतिथि होटल के पास ट्रक के पीछ एक स्कूटी लाल रंग की खड़ी थी हिला डुलाकर देखा जो हेण्डल लाॅक नहीं था जिसे ढकेलते हुए अपने घर ले जाकर घर के बाजू में नीले रंग की झिल्ली से ढंककर रखा है। चलो चलकर बरामद करा देता हूं कहने पर आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेकर गवाहों के समक्ष आरोपी द्वारा उक्त स्कूटी वाहन टीवीएस वेगो वाहन क्रमांक सी0जी0 17-केएन.-6750 को बरामद कराने पर वहज सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दिया गया है। प्रकरण में आज दिनांक 26.07.2023 को गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

जप्त संपत्ति:-
* चोरी की हुई लाल रंग की टीवीएस वेगो वाहन क्रमांक सी0जी0 17-केएन.-6750

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-
निरीक्षक – दिलबाग सिंह
उप निरीक्षक- प्रमोद सिंह ठाकुर, होरीलाल नाविक
प्र0आर0 – लवण पानीग्राही, नितेष मेश्राम, चोवादास गेंदले,
आर0 – भूपेन्द्र नेताम, प्रकाष नायक, झलकूराम कड़ती

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This