सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान

Must Read

सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरन उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब दिया। मीडिया ने डिप्टी सीएम सिंहदेव से पूछा कि आपने पिछले विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनाया था, जो वादे बाकी हैं क्या उनको पूरा करेंगे?

इस सवाल के जवाब में मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं तो टीम का एक सदस्य हूं, मिलकर करेंगे। कई काम बाकी है कर्मचारियो के लिए भी बहुत कुछ हमने जो कहा था वो भी अभी बाकी है। अन्य ऐसे कई मुद्दे हैं जो बाकी है, हम लोग समीक्षा भी कर रहे थे। घोषणा पत्र के प्रमुख जो 26 बिंदू हैं उनमें 12 वादे अभी होने बाकी हैं। 12 वादे हमने आंशिक रूप से कर लिए हैं। तो ये कहा जा सकता है कि कुछ हुआ है कुछ होना बाकी है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This