Saturday, January 17, 2026

Trump Iran Tariffs : ट्रम्प का बड़ा फैसला, ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Trump Iran Tariffs , वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। ट्रम्प ने घोषणा की है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका की ओर से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू होगा। ट्रम्प ने यह जानकारी सोमवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट के जरिए दी।

पटवारी श्रीमती कामिनी कारे निलंबित, तहसीलदार हरदीबाजार को कारण बताओ नोटिस

हालांकि इस फैसले को लेकर अब तक व्हाइट हाउस की ओर से कोई आधिकारिक दस्तावेज या अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन ट्रम्प के बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार और कूटनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इस टैरिफ की जद में भारत समेत कई देश आ सकते हैं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखते हैं। ट्रम्प का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब ईरान गंभीर आंतरिक संकट से गुजर रहा है। देश में सरकार विरोधी प्रदर्शन लगातार जारी हैं और विभिन्न अब तक इन प्रदर्शनों में 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की इस नई चेतावनी से ईरान पर आर्थिक दबाव और बढ़ेगा। पहले से ही प्रतिबंधों से जूझ रहे ईरान के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कठिन हो सकता है। वहीं, ईरान से तेल और अन्य वस्तुओं का आयात करने वाले देशों के सामने भी अब नई चुनौती खड़ी हो गई है।

भारत जैसे देशों के लिए यह फैसला खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि अमेरिका अपने बयान को आधिकारिक रूप देता है, तो इसका असर भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों और भारत की ऊर्जा नीति पर भी पड़ सकता है। फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि व्हाइट हाउस इस टैरिफ को लेकर कब और किस रूप में औपचारिक घोषणा करता है।

Latest News

कोरबा: दीपका थाना क्षेत्र में युवती की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में एक सनसनीखेज और हृदयविदारक घटना सामने आई है।...

More Articles Like This