राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक डेढ़ साल के बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना दीवानभेड़ी गांव की है, जहां काकरिया राइस मिल के पास प्रांजल साहू घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बच्चे को रौंद दिया।
मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने गुस्से में ड्राइवर को पकड़कर जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले किया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।