Wednesday, September 3, 2025

ट्रक ने 1.5 साल के बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने चक्काजाम किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक डेढ़ साल के बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना दीवानभेड़ी गांव की है, जहां काकरिया राइस मिल के पास प्रांजल साहू घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बच्चे को रौंद दिया।

मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने गुस्से में ड्राइवर को पकड़कर जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले किया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज को लगाए टांके, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीज की जान को खतरा

Latest News

कमिश्नर के निर्देश पर सिदावण्ड के अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को तत्काल वितरण किया गया खाद्यान्न

जगदलपुर, 03 सितम्बर 2025/ कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह द्वारा बुधवार को बकावण्ड विकासखण्ड के अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को...

More Articles Like This