पत्नी के रील्स बनाने से परेशान पति ने की आत्महत्या

Must Read

पत्नी के रील्स बनाने से परेशान पति ने की आत्महत्या

अलवर में पत्नी के रील्स बनाने से परेशान एक पति ने सुसाइड कर लिया. पति ने कई बार पत्नी को रील्स बनाने से मना किया था लेकिन वो नहीं मानी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था. झगड़ा होने पर पत्नी तो घर छोड़कर अपने मायके चली गई. इस बात को लेकर घर में भी विवाद होने लगा. परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अश्लील कमेंट करने वाले लोगों को जवाब दिया. परिवार में चल रहे विवाद पर भी जानकारी दी.

रैणी थाना इलाके के नांगलबास गांव का रहने वाला सिद्धार्थ दौसा में स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी (अवर श्रेणी लिपिक) के पद पर कार्यरत था. डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी थी. सिद्धार्थ की माया नाम की लड़की से शादी हुई. 5 अप्रैल को सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली. 6 अप्रैल को परिजनों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई.

दरअसल, माया को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक था. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाकर डालती थी तो लोग अश्लील कमेंट करते थे. पत्नी की रील्स पर अश्लील कमेंट सिद्धार्थ को बिल्कुल भी पसंद नहीं थे. इसी को लेकर माया और सिद्धार्थ के बीच विवाद होने लगा. सिद्धार्थ और माया की तीन बेटियां और एक बेटा है.

सिद्धार्थ ने माया को रील्स बनाने से मना किया. लेकिन माया नहीं मानी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद बढ़ने लगा तो माया घर छोड़कर अपने मायके चली गई और उसने सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत की थी. बताया कि सिद्धार्थ शराब पीने का आदी हो गया है जिसके चलते भी उन दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा है.

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This