शिक्षक से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग

Must Read

शिक्षक से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी फाइनल की छात्रा ने कॉलेज के शिक्षक से प्रताड़ित होकर घर में खुद को आग लगा ली. जिसे गंभीर हालत में पहले तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया फिर गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर किया गया है. छात्रा ने अस्पताल में अपनी मां को बताया कि शिक्षक बीते 1 साल से उसे परेशान कर रहा था. उसके साथ छेड़खानी करता था. उसने यह धमकी भी दी थी कि यदि छात्रा उसके साथ मेलजोल नहीं बढ़ाएगी, तो वह परीक्षा के दौरान उसे नुकसान पहुंचाएगा.

छात्रा की मां ने बताया कि गुरुवार दोपहर मैं अपने आंगनबाड़ी केंद्र जा रही थी. बेटी परीक्षा देने गई थी और जब लौटकर आई तो उसने खुद को आग लगा ली. पड़ोसियों ने बताया कि तुम्हारी बेटी ने आग लगा ली. जब मैं घर पहुंची उसी समय पुलिस भी पहुंच गई. बेटी को पुलिस अस्पताल घायल अवस्था में लेकर पहुंची, जहां उसने मुझे बताया कि कॉलेज के शिक्षक अरुण पटेल के द्वारा उसे 1 साल से प्रताड़ित किया जा रहा है. उसके साथ छेड़खानी करता है और मेलजोल बढ़ाने के लिए दबाव बना रहा है.

मैंने कई बार मना किया लेकिन शिक्षक नहीं मान रहा था. आज उसका बीएससी फाइनल ईयर का रसायन का पेपर था, जहां आरोपी शिक्षक के साथ एक महिला शिक्षक ने पहले तो सर्चिंग के नाम पर उसे परेशान किया. बाद में आरोपी शिक्षक ने छात्रा को बेड टच किया और पेपर शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही उसका पेपर छीन लिया. इस बात से आहत छात्रा दुखी मन से घर पहुंची और उसने आग लगा ली.

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This