सरपंच सचिव एवम् रोजगार सहायिका के कारनामों से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से कि शिकायत

Must Read

सरपंच सचिव एवम् रोजगार सहायिका के कारनामों से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से कि शिकायत

सक्ती जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेल्हडिह में सरपंच सचिव एवम् रोजगार सहायिका के कारनामों से ग्रामीण परेशान हो चुके है दरअसल बेल्हड़ीह के आश्रित ग्राम रानीगाव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि सरपंच चंद्रकला रात्रे एवम् उनके पति गंगाधर रात्रे तथा रोजगार सहायिका सचिव नागेश्वरी साहू द्वारा के द्वारा मनमानी पूर्वक काम कराने को लेकर ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के कार्यों में बिना काम कराए बगैर अपने करीबी लोगो के खातों में पैसे का आहरण कर रहे हैं और अगर मनरेगा से काम करते है तो उनके खास और चुनिंदा लोगो के नाम से ही मस्टररोल भारा जाता है वहीं दूसरे तरफ एक साल पहले गौठान एवम् तलाब में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले ग्रामीणों को उनका मेहनत का राशि मिला ही नहीं है वहीं ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि रोजगार सहायिका किसी भी काम को करने के लिए ग्रामीणों से पैसे की मांग करती है जिससे ग्रामीण परेशान है

ग्राम पंचायत के कार्यों में सरपंच पति करते है दखलंदाजी

वहीं यहां के सरपंच पति भी कोई अजूबे से कम नहीं को खुद शासकीय कर्मचारी होते हुए भी ग्राम पंचायत के कार्यों में दखअंदाजी कर ग्रामीणों को परेशान करते नजर आते है। यहां तक के सरपंच पति जनपद पंचायत के कार्यों में भी दखलंदाजी करते फिरते है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर से कि है

पुल बनाने के नाम पर बिना काम कराए ही निगल गए शासकीय राशि अब बिना पुल ग्रामीणों को आने जाने में हो रही दिक्कत

ग्रामीणों ने सरपंच के ऊपर एक बड़ा आरोप यहां भी लगाया है कि आश्रित ग्राम रानी गांव में तलाब के पास एवम् कीर्तन घर के पास पुल निर्माण करने के नाम पर फर्जी तरीके से राशि आहरण कर राशि को गबन कर लिया गया है हालात यह है ,अब हालात यह है कि ग्रामीणों को बरसात के दिनों में एवम् बुजुर्गो को तलाब में आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई लोग उस निर्माणधीन पुलिया गीरकर चोटिल भी हो चुके है

उचित मूल्य की राशन लेने के लिए बुजुर्गो को जाना पड़ता है दूर इससे पहले नहीं थी ऐसी दिक्कत

ग्रामीणों की एक शिकायत यह भी है कि उनको उचित मूल्य की राशन लेने के गांव से 2किमी की दूरी तय करना पड़ता है जबकि अगले पंचवर्षीय में रानीगांव में ही राशन देने की व्वस्था थी मगर अब सरपंच द्वारा मनमानी करते हुए रानी गाव में अलग से राशन वितरण न कर अपने घर में ही राशन वितरण कर रहे हैं जाता है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच बनने के पहले उनके द्वारा बोला गया था कि गांव में लाकर राशन वितरण किया जाएगा मगर गांव में राशन वितरण कि व्यवस्था करना तो दूर उल्टा ग्रामीणों के हक को मारकर उन्हें परेशान किया जा रहा है.वही ग्रामीणों के शिकयत पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जल्द ही जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है अब देखना होगा कि कब तक जांच टीम गठित कर जांच किया जाता है.

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This