नगर परिषद शाहपुर मे हुवा तिरंगा रैली का आयोजन

Must Read

नगर परिषद शाहपुर मे हुवा तिरंगा रैली का आयोजन

म.प्र. शासन, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल एवं कलेक्टर महोदय जिला बुरहानपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में शासन निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान 2024 के क्रियान्वयन हेतु नागरीको में तिरंगा के बारे में जागरुकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर परिषद शाहपुर द्वारा नगर में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चैधरी एवं परिषद पदाधिकारीयों एवं सीएम राईज स्कूल, शासकीय कन्या हाईस्कूल शाहपुर के छात्र-छात्राओ, महिला स्वसहायता समूह की दीदीयों, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं की उपस्थिति मे किया गया।

सर्वप्रथम नगर परिषद प्रांगण मे भारत माता के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर रैली का शुभारंभ किया गया जो नगर के प्रमुख मार्ग सुमंगल मेडिकल से श्री महात्मा ज्योतिबा फुले चौक, भैरव बाबा चैराहा से छोटा बाजार होते हुवे श्री महादेव मंदीर चैराहा, श्री शामराव गणपत दुकान चैराहा डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर चैराहा से होते हुवे श्री छत्रपति शिवाजी महाराज गेट से बस स्टेड जय स्तंभ पर समापन किया गया। रैली मे भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारो से एवं हर घर तिरंगा गीत से सारा नगर मे गुंज उठा । भारत माता की झाकी आकर्षक का केंद्र रहा ।  नागरीको द्वारा जगह जगह रैली पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में जय स्तंभ पर रैली में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओ, गणमान्य नागरिको एवं जन समुदाय के साथ अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी द्वारा तिरंगा प्रतिज्ञा ली गई।


इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद किशोर देशमुख, शेख साकिर, शेख ताजुद्दीन शेख युसूफ, पवन बडोले, पार्षद प्रतिनिधि विनोद चौधरी, मुकेश बुनगा्ल जनप्रतिनिधि श्री मनोज चौधरी, निलेश राठोर, योगेश चौधरी, अनिल कुलकर्णी, सामाजिक कार्यकर्ता उषा उदलकर, स्वसहायता समूह की दीदिया विद्या पाटिल, योगिता भांडे, कल्पना वानखेड़े, सीएम राईज विद्यालय प्राचार्य अतीक अली सर, शासकीय कन्या हाईस्कूल प्राचार्य धर्मेन्द्र देशमुख, शिशक-शिक्षिकाएं, महिला बाल विकास शाहपुर सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती बरखा देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, लेखापाल जगन्नाथ महाजन, सहायक ग्रेड.2 पी आर भूते, सामुदायिक संगठक योजना प्रभारी श्रीमती भारती महाजन, रतनसिंग रावत, श्री ईश्वर वरखेडे, राजू महाजन, अभिषेक जवरे, वसंत महाजन एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This