आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने दिया इस्तीफा, छह माह पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

Must Read

Tribal leader Nandkumar Sai resigns from Congress

रायपुर: विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एक के बाद एक पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे हैं और इस बार कांग्रेस को एक और झटका मिला है। नंदकुमार साय, जो पहले भाजपा से थे और फिर कांग्रेस में शामिल हुए थे, ने अपनी पदस्थान पर से इस्तीफा दे दिया है। इसके बारे में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर सूचित किया है। उन्होंने अपने पत्र में यह कहा है कि कुछ अनियंत्रित परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, जिसके कारण वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।

इसका उल्लेख करें कि इसी साल 30 अप्रैल को, नंदकुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए पार्टी से अलग हो लिया था। इसके एक दिन बाद, 1 मई को, नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद, उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति मिली थी और साथ ही कैबिनेट मंत्री का पद भी दिया गया था।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This