भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल,सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार

Must Read

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल,सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और नई सरकार के गठन के बाद बाजार को शानदार बूस्ट मिला है. सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार निकल गया है और निफ्टी 23400 का लेवल पार कर ऐतिहासिक शिखर पर जा पहुंचा है. बैंक निफ्टी ने बाजार खुलते ही 50,000 का लेवल पार कर लिया था और अपने ऑलटाइम हाई 51,133.20 से थोड़ा ही दूर जाकर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी ने ओपनिंग होते ही 50,252.95 का ऊपरी स्तर छू लिया है.

बीएसई का सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही 77,079.04 के ऑलटाइम हाई पर चला गया है. वहीं 23,411.90 के स्तर पर जाकर निफ्टी ने पहली बार 23400 का लेवल पार कर लिया है.

आज बाजार की शुरुआत ऑलटाइम हाई पर हुई और सेंसेक्स 242.05 अंकों या 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 76,935 पर था जो कि इसका नया रिकॉर्ड हाई है. वहीं एनएसई का निफ्टी 29 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 23,319.15 पर खुला था.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This