Sunday, August 31, 2025

बस्तर पुलिस और ICICI बैंक की संयुक्त कार्यशाला में साइबर अपराध से निपटने की ट्रेनिंग, डिजिटल फ्रॉड रोकने पर हुआ फोकस

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, बस्तर | पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुंदरराज एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला “डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड प्रिवेंशन एंड इन्वेस्टीगेशन” का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शौर्य भवन, लालबाग, जगदलपुर में संपन्न हुई, जिसमें महाराष्ट्र हेड ICICI बैंक फाइनेंशियल क्राइम प्रिवेंशन टीम के वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में ICICI बैंक के श्री सुमित महाबलेश्वरकर, श्री कमलेश वाल्दे एवं श्री गुरजीत सिंह ने डिजिटल बैंकिंग से जुड़े विभिन्न प्रकार के फ्रॉड जैसे डेबिट/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, फिशिंग, UPI फ्रॉड, इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड तथा बैंकिंग डेटा के तकनीकी विश्लेषण की विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य बस्तर पुलिस को साइबर अपराधों की विवेचना में दक्ष बनाना तथा बैंकिंग संस्थानों और पुलिस के बीच समन्वय को मजबूत करना रहा।

कार्यशाला में बस्तर संभाग के सभी जिलों से आए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी – जिसमें राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक – कुल 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This