Friday, July 11, 2025

रेल मंडल का फैसला: इस स्टेशन पर अस्थायी रूप से ट्रेन स्टॉपेज बंद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर.  पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल स्थित सूरत रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों (Development Works) के कारण कुछ ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन (Temporary Changes) किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का ठहराव अब सूरत स्टेशन की बजाय उधना रेलवे स्टेशन (Udhna Railway Station) पर किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों की शुरुआत और समाप्ति भी अब उधना स्टेशन से होगी.

अब इन ट्रेनों का ठहराव सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर होगा:

12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 04:35 बजे | प्रस्थान: 04:40 बजे
  • प्रभावी तिथि: 03 अप्रैल 2025 से अगला आदेश आने तक

12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 21:25 बजे | प्रस्थान: 21:30 बजे
  • प्रभावी तिथि: 03 अप्रैल 2025 से

22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 21:25 बजे | प्रस्थान: 21:30 बजे
  • प्रभावी तिथि: 06 अप्रैल 2025 से

12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 21:25 बजे | प्रस्थान: 21:30 बजे
  • प्रभावी तिथि: 04 अप्रैल 2025 से

12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 01:50 बजे | प्रस्थान: 01:55 बजे
  • प्रभावी तिथि: 04 अप्रैल 2025 से

22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 01:50 बजे | प्रस्थान: 01:55 बजे
  • प्रभावी तिथि: 08 अप्रैल 2025 से

12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 03:30 बजे | प्रस्थान: 03:35 बजे
  • प्रभावी तिथि: 06 अप्रैल 2025 से

12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

  • ठहराव: उधना
  • आगमन: 07:39 बजे | प्रस्थान: 07:45 बजे
  • प्रभावी तिथि: 03 अप्रैल 2025 से

अब इन ट्रेनों का प्रारंभ / समाप्ति उधना स्टेशन से होगा

  • 13426 सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • अब उधना से रवाना होगी
  • प्रभावी तिथि: 07 अप्रैल 2025 से

13425 मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस

  • अब उधना स्टेशन पर समाप्त होगी
  • प्रभावी तिथि: 05 अप्रैल 2025 से
Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This