यात्री बस से टकराई ट्रेन, 6 लोगो की मौत, दर्जनों घायल, 84 लोगो को बचाया गया

Must Read

Train collides with passenger bus, 6 killed, dozens injured, 84 rescued

नाइजीरिया के लागोस (Lagos) में गुरुवार को एक ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। लागोस स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (LASEMA) ने यह जानकारी दी है।

नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख इब्राहिम फारिनलोय (Ibrahim Farinloye) ने बताया कि बस सरकारी कर्मचारियों को काम पर ले जा रही थी, इसी दौरान वह इंटर-सिटी ट्रेन से टकरा गई। इब्राहिम फारिनलोय ने कहा, अब तक इस हादसे में 84 लोगों को जिंदा बचा कर अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अस्पताल में मरने वाले भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी घालय बस के थे। ट्रेन में सवार किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के पैरामेडिक्स द्वारा प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद घायलों को आगे की चिकित्सा के लिए सामान्य अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This